By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 19 Dec 2018 01:58 PM (IST)
मुंबई: अभिनेता विक्रांत मेस्सी इन दिनों वेब सीरिज मिर्जापुर की वजह से काफी चर्चा में हैं. इसी बीच उन्हें बॉलीवुड की बड़ी फिल्म भी मिल गई है. ये अभिनेता दीपिका पादुकोण के साथ एक्टिंग करते नज़र आएंगे. ये वही जिसकी कुछ दिनों पहले ही घोषणा की गई थी और ये एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की पर बन रही है. इसमें दीपिका पादुकोण ही लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में हैं.
इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. आज मेघना ने एक बयान में कहा, "हम मार्च 2019 के तीसरे सप्ताह में फिल्म शुरू करेंगे. विक्रांत वह शख्स हैं जिनके साथ मैं राजी के बाद से काम करना चाहता थी."
देखिए कैसे कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे के बर्थडे को बना दिया खास, यहां हैं सेलिब्रेशन की VIDEOS
उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें 'ए डेथ इन द गंज' में देखा था. कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि मुझे उनके लिए एक योग्य किरदार गढ़ने का मौका मिला जिसमें वह दीपिका के साथ नजर आएंगे."
View this post on Instagram✨ ब से बबलू , ब से बुद्धिमान। ✨ . . . #mirzapur @primevideoin @excelmovies @yehhaimirzapur
A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on
आपको बता दें कि इससे पहले विक्रांत फिल्म 'लूटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का' में नज़र आ चुके हैं. हाल ही में 'मिर्जापुर' के अलावा उनकी वेब सीरिज 'Broken But Beautiful' भी रिलीज हुई है. इन दोनों सीरिज में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया है. (IANS Input)
VIDEO: बिल्डर विवाद में सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी थी मदद, एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताई पूरी कहानी
प्रभास पर जरीना वहाब: आदित्य पंचोली की वाइफ चाहती हैं अगले जन्म में 'बाहुबली' एक्टर जैसा बेटा, यहां जानिए वजह
Vanvaas Song Out: 'वनवास' का दिल को छू लेने वाला एंथम 'बंधन' हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन
स्टार किड्स VS आउटसाइडर्स पर अनन्या पांडे: बताए फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नुकसान, बातचीत में शाहरुख का भी लिया नाम
'कंगना रनौत अक्सर मेरे घर आती थी', आदित्य पंचोली के अफेयर पर पत्नी Zarina Wahab ने किया रिएक्ट
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी से खुश नहीं हैं मां पूनम सिन्हा? अक्खा पब्लिक के सामने कह दी ये बात
CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर
Opinion: पाक में अब अगर और लोगों को दबाया गया तो एक बड़ा उग्रवादी आंदोलन बनकर उभर आएगा
इस राज्य के लोकसेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई